logo

अवैध गांजा के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

अंतर जनपदीय तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में रविवार की शाम को क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम को सफलता मिली। इस दौरान गिरफ्तार लुटेरों में आलोक यादव जसोहर पहाड़ी मिर्जापुर, जाननट खान शाहपुर-चौसा मिर्जापुर, इमरान अली मंसूरी रामबाग मिर्जापुर शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइक, छिनैती का एक नग सोने की चैन, लूट के 16 हजार नकद और साढ़े चार किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। सोमवार को गोपीगंज कोतवाली में सफलता को बड़ी उपलब्धि बताते हुए सीओ सदर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गि रफ्तार लुटेरों ने स्वीकार किया है कि वह गैंग के साथ मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, भदोही जिलों में बस स्टैंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, व्यापारिक प्रति ष्ठान, बैंकों के साथ खड़ी बाइक को चुरा लेते थे। भीड़भाड़ वाले बाजार, सुनसान सड़कों पर महिलाओं से छिनैती, परिवार के साथ आवागमन करने वालों को झांसा देकर बैग पर हाथ साफ करने में नहीं चूकते थे। दो-चार दिन बीतने पर सामानों को सस्ते दाम में बेंच कर शौक भी पूरा करते थे।

जिले में एक सप्ताह से बढ़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की गई थी। सटीक सूचना पर टीम ने तुलसी सिंह नेता मिर्जापुर रोड पर कहीं भागने की फि राक में खड़े लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। टीम में स्वॉट प्रभारी विनोद दुबे, नागेंद्र, तुफैल, नरेंद्र सिंह, नीरज यादव, सुनील कन्नौजिया, उप निरीक्षक संतोष राय, गुरु ज्ञानचंद पटेल, इंद्रजीत यादव, बृजेश सिंह, प्रशांत पांडेय, सत्येंद्र कुमार, पूजा यादव, नेहा सिंह, रामशरण, आशीष यादव शामिल रहे।

6
14696 views